-पुलिस को इनाम
-जनपद के 23 थानों को भी मिला प्रथम स्थान, पुलिस अधीक्षक ने दी बधाई
शशिकांत ओझा
बलिया : आईजीआरएस जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए माह जनवरी-2025 में जनपद बलिया सहित जनपद के समस्त 23 थानों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पुलिस टीम को बधाई दिया है।
आईजीआरएस जनसुनवाई पोर्टल (समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आईजीआरएस टीम द्वारा सभी प्रकार के शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराकर आख्या अपलोड की गई। जिसके परिणामस्वरूप जनपद बलिया के समस्त थानों को माह जनवरी-2025 की रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। प्राप्तांक के अनुसार जनपद बलिया के समस्त 23 थाने कोतवाली गड़वार दुबहड़ सुखपुरा महिला थाना चितबड़ागाँव नरही फेफना बैरिया दोकटी रेवती हल्दी रसड़ा भीमपुरा उभांव नगरा सिकन्दरपुर पकड़ी खेजुरी बांसड़ीह बांसड़ीह रोड सहतवार मनियर प्रथम स्थान पर रहे। आईजीआरएस जनसुनवाई पोर्टल (समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली पर आमजन द्वारा अपनी समस्या हेतु ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था शासन द्वारा की गई है, जिसकी प्रत्येक माह समीक्षा की जाती है। शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आधार पर प्रत्येक जनपद का मासिक मूल्यांकन कर प्रत्येक माह रैंकिग का निर्धारण भी शासन स्तर से किया जाता है।