-जोरदार विरोध
-पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर अमर्यादित टिप्पणी पर किया पुतला दहन
शशिकांत ओझा
बलिया : देश के सर्वोच्च सदन राज्यसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर की गई अभद्र टिप्पणी पर बलिया निवासी महर्षि भृगु के वंशजों ने अपनी भृकुटी तरेरी। विरोध प्रदर्शन करते हुए में खड़गे के चित्र पर जूता चप्पल की माला पहनाते हुए टीडी कालेज पर
वक्ताओं ने कहा चंद्रशेखर बलिया की बागी धरती के लाल थे जो अपनी योग्यता और संघर्षों के बल पर देश के प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित किए। देश की लोकसभा ने उनका सर्वोच्च सांसद के सम्मान से सम्मानित किया। पक्ष और विपक्ष की राजनीति करने वाले लोग जब चंद्रशेखर की किसी बात पर सदन में बोलते थे तो बिल्कुल शांत होकर उनकी बात को सुनते थे। ऐसे महान व्यक्तित्व के बारे में अशोभनीय एवं अमर्यादित तरीके से अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करके मल्लिकार्जुन खड़गे ने असभ्य अपराध किया है। जिसके लिए उन्हें देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए । वक्ताओं ने राज्यसभा के सभापति से मांग किया कि ऐसे असभ्य और मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को देश के सर्वोच्च सदन में बैठने का अधिकार नहीं है और उसे तुरंत राज्यसभा से बर्खास्त करें। प्रदर्शनकारियों ने मलिकार्जुन खड़गे को जूतों की माला पहनाते हुए पुतला दहन किया। इस दौरान अमिताभ उपाध्याय, हेमंत पाठक, सुरजीत सिंह परमार, अरुण सिंह, राघव सिंह, मानवेंद्र विक्रम सिंह, संतोष पांडेय, उपेंद्र सिंह, अविनाश सिंह अदालत, अमित सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, राकेश सिंह टिंकू, मकनु सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, ऋषिकेश पांडेय इत्यादि चंद्रशेखर को मानने वाले लोग उपस्थित रहे।
भाजपाइयों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुतला फूंका
नगर पंचायत चितबड़ागांव के पीसीओ तिराहा पर मंगलवार को भाजपाइयों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला दहन किया। राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने सम्बोधन के दौरान राज्यसभा सांसद नीरज शेखर पर आपत्ति जनक शब्दों का प्रयोग किया था, जिसके बाद भाजपाइयों में खासा आक्रोश देखने को मिला। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीसीओ तिराहा पर इकट्ठा होकर मल्लिकार्जुन खड़गे व कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। भाजपा नेता व कार्यकर्ता नारेबाजी किया और उन्होंने ने कांग्रेस के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला दहन किया। इस मौके पर भाजपा नेता अभिराम सिंह दारा ने कहा कि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर खुद एक वरिष्ठ सांसद है।वे 2007 से ही लोकसभा व राज्यसभा में है। कांग्रेस के अध्यक्ष ने राज्यसभा में अपने सम्बोधन के दौरान जिस प्रकार संसद के मर्यादा का उलंघन किया, वह न सिर्फ निंदनीय हैं बल्कि घोर अनुशासनहीनता हैं। उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चन्द्रशेखर का भी अपमान किया है। भाजपाइयों ने मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने तथा उन्हें संसद से बर्खास्त करने की मांग किया। इस मौके पर मोतीचंद गुप्ता, विवेकानंद सिंह, राजू सिंह, पुनीत सिंह, जीतेन्द्र तिवारी, प्रमोद सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) की हुई बैठक
चंद्रशेखर उद्यान में समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) की आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने संसद में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के के जननायक चंद्रशेखर के उपर की गई टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। कहा कि राजनीति में चंद्रशेखर होना आसान नहींl किसान परिवार में पैदा होकर भारत की राजनीति में कई बार महत्वपूर्ण अवसर पर भी महत्वपूर्ण पदों को लात मार देना सबके बस की बात नहींl विषम परिस्थितियों में प्रधानमंत्री बनकर देश की सेवा करना और भारतीय राजनीति में सिर्फ पद का त्याग करना एक स्वाभिमानी दृढ़ निश्चायी व्यक्ति के लिए ही संभव हैl चंद्रशेखर के समकालीन बड़े-बड़े नेता सदन में उनकी बातों को ध्यान से सुनते थे और किसी की हिम्मत नहीं थी कि चू कर सके, ऐसा व्यक्तित्व था उनकाl मल्लिकार्जुन खड़गे को सदन में अपनी बात पर खेद व्यक्त करते हुए जननायक चंद्रशेखर के प्रति अपनी संवेदना स्पष्ट करनी चाहिए। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी की कड़ी आलोचना की और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को माफी माँगनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से वंशबहादुर सिंह पूर्व प्रमुख, श्याम बहादुर सिंह पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, धनंजय कुंवर, भोला सिंह ब्लॉक प्रमुख, अमित सिंह बघेल, अमित सिंह, विवेक सिंह श्रीनेत, पीकू सिंह, आदि मौजूद रहे।