-कांग्रेस का प्रदर्शन
-महाकुंभ भगदड़ में मृत और भूले लोगों की सूची सार्वजनिक करने के की मांग
शशिकांत ओझा
बलिया : जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक के नेतृत्व में प्रयागराज कुंभ मेले में भूले हुए लोगों की सूची उपलब्ध करने हेतु एवं 29 जनवरी मौनी अमावस्या के दिन हुई दुर्घटना में मृत व्यक्तियों की आंकड़ों को जनता के सामने सही-सही प्रस्तुत करने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि आज कुंभ मेले के पार्किंग में बहुत सी गाड़ियां ऐसी खड़ी है जिसका कोई मालिकाना हक जताने के लिए अभी तक नहीं गया है और सरकार अपने आंकड़े में केवल 30 लोगों की मृतक के रूप में सूची उपलब्ध करा रही है जो घोर निंदनीय है। मैं राज्यपाल से यह मांग करता हूं कि कुंभ मेले की एसआईटी से जांच कर कर कुंभ मेले में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करें। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सदस्य विजय मिश्रा ने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन हुई घटना से हमें बहुत कष्ट पहुंचा है लेकिन प्रशासन की वीआईपी कल्चर ही इस घटना का जिम्मेदार है। जिसके लिए पूर्ण रूप से योगी सरकार जिम्मेदार है। पत्रक देने में प्रमुख रूप से सत्य प्रकाश मुन्ना उपाध्याय, पुनीत पाठक, अनुपमा सिं,ह संतोष चौबे, महाप्रसाद चौबे, सिद्घनाथ तिवारी, जैनेन्द्र पांडेय मिन्टु, ओमप्रकाश तिवारी, उषा सिंह, सागर सिंह, मोहम्मद फहद, विजेन्द्र पाण्डेय, मुखिया जी, विवेक ओझा ज्ञानदीप मिश्रा नन्हें अबुल फैज़ विरहादुर सिंह अमित उपाध्याय सहाब अहमद अवधेश कुमार पाण्डेय, आरिफ खान, आशुतोष पाण्डेय, सुशील श्रीवास्तव, अतिउल्लाह खान, विरेन्द्र कुँवर, मोहम्मद रब्बान, राजेन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।