


-डबल मर्डर
-हाल ही में सिकंदरपुर थाने के खरीद गांव में हुआ था डबल मर्डर

शशिकांत ओझा
बलिया : थाना क्षेत्र सिकंदरपुर के खरीद गांव में अभी मात्र कुछ ही दिन पहले डबल मर्डर का मामला सामने आया था, मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि बदमाशों ने रविवार की रात खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में कोचिंग संचालक पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दिया। लगातार डबल मर्डर की घटना से इलाका दहला हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मासूमपुर घटना की सूचना जब राहगीर ने दी तब परिजन पहुंचे और 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया। इसके बाद खेजुरी थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं दंपत्ति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टरमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक की पहचान श्याम लाल चौरसिया (50) पुत्र स्व. रमाशंकर चौरसिया एवं बासमति चौरसिया (45) पत्नी श्याम लाल चौरसिया के रूप में परिजनों द्वारा की गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई राधेश्याम चौरसिया की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया। घटना के कारण पता नहीं चल सका है, इसमें सर्विलास व स्वाट टीम भी लगाई गई है।