
-कपुरी गांव में एनएच पर दुर्घटना
-कार सवार दो महिलाओं सहित सात घायल, एक गंभीर
-पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार, ट्रक चालक वाहन लेकर फरार
शशिकांत ओझा
बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी गांव के सामने एनएच 31 पर रविवार की सुबह महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार में ट्रक ने सामने से टक्कर मार दिया। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार पांच लोग घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर है। ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह तीन बजे के करीब अपनी नेक्सा कार से बैरिया क्षेत्र निवासी अनीता (50) पत्नी कमलेश सिंह, अभिषेक सिंह (25) पुत्र कमलेश सिंह और छपरा बिहार के राजकुमारी (53) पत्नी अभिजीत सिंह, गोलू कुमार (25) पुत्र राजू सिंह, रेखा देवी (45) पत्नी राजू सिंह, मुन्नी देवी (48) पत्नी स्व पप्पू सिंह व श्लोक कुमार (23) पुत्र स्व पप्पू सिंह प्रयागराज संगम से स्नान कर लौट रहें थे। कार अभिषेक सिंह चला रहा था। कार जैसे ही फेफना-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर कपूरी गांव के सामने पहुंचे थी कि बलिया के तरफ से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्क मार दी। जिसमें कार सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए और कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई। भीड़ में से किसी ने पुलिस को सूचना दी। सुचना पर सदल बल पहुंचे थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उपचार के बाद अनिता देवी की गंभीर स्थिती को देखते हुए वाराणासी के लिए रेफर कर दिया। शेष घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन संग फरार हो गया।