अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जेएनसीयू : विश्वविद्यालय के शिव प्रताप सिंह और टीडी कालेज की अंजली ने मारी बाजी

-जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय
-जेएनसीयू में आयोजित हुई अंतरमहाविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता

शशिकांत ओझा

बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केन्द्र के तत्वावधान में अंतरमहाविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। राजभवन के निर्देशानुक्रम में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में यह प्रतियोगिता विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जानी है। प्रथम चरण में महाविद्यालय स्तर पर विजेता विद्यार्थियों ने शुक्रवार को विवि परिसर में आयोजित अंतरमहाविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। विश्वविद्यालय परिसर के शिव प्रताप सिंह और टीडी कालेज की अंजली यादव अव्वल रहे।

विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित विद्यार्थी विश्वविद्यालयों के संकुल में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के अंतिम चरण में विभिन्न संकुलों के विजेता विद्यार्थी राजभवन में प्रतिभाग करेंगे। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कहा कि हमें विदेशी मूल्यों के आधार पर विकसित भारत का निर्माण नहीं करना। भारत की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों के आधार पर विकसित एवं गौरवशाली भारत का निर्माण करना होगा। विकसित भारत का निर्माण केवल आर्थिक आधार पर ही नहीं हो सकता। हमें अमीरी और गरीबी के बीच की खाई कम करनी होगी।महिलाओं, आदिवासियों, और हाशिये के समाज को जो मुख्य धारा से दूर हैं, को विकास की मुख्य धारा में लाना होगा। विकसित भारत की संकल्पना पर आयोजित इस प्रतियोगिता में शिव प्रताप सिंह बीए- एलएलबी, विवि परिसर ने प्रथम तथा अंजलि यादव, श्री मुरली मनोहर टी डी कालेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थी 4 मार्च को महात्मा गांंधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में होने वाली अंतरविश्वविद्यालयी भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। भाषण प्रतियोगिता के संयोजक डाॅ. अजय चौबे ने स्वागत किया। संचालन डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संदीप यादव ने किया। इस अवसर पर डाॅ. रंजना मल्ल, संयोजक, महिला अध्ययन केन्द्र, डाॅ. प्रियंका सिंह, कुलानुशासक, डाॅ. प्रज्ञा, डाॅ. स्मिता, डाॅ. अभिषेक मिश्र, डॉ. संध्या तथा परिसर के सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।