
-एतिहासिक अभिनंदन
-मेडिकल कालेज की सौगात लेने के बाद था विधायक का प्रथम आगमन
-लखनऊ छपरा एक्सप्रेस से उतरते ही कार्यकर्ताओं ने लाद दिया फूल माला से
शशिकांत ओझा
बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद को मेडिकल कालेज की सुविधा दिलाने के बाद सोमवार को बांसडीह की विधायक केतकी सिंह का प्रथम आगमन जनपद में हुआ। बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही विधायक केतकी सिंह का भव्य स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया।
विधायक केतकी सिंह जैसे ही लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस से बलिया रेलवे स्टेशन पर उतरीं पहले से मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं ने विधायक को फूल मालाओं से लाद दिया। मोदी योगी केतकी- जिंदाबाद जिंदाबाद के नारों से पूरा स्टेशन परिसर गूंज गया। कार्यकर्ता जोश खरोश से यह नारा भी लगा रहे थे कि बलिया में मेडिकल कालेज कौन लाया-केतकी लायीं केतकी लायीं। जब तक विधायक रेलवे स्टेशन पर रहीं पूरा स्टेशन केतकीमय और भाजपामय दिखता रहा। स्टेशन के बाहर ओपन रुफ वाहन पर सवार होकर विधायक ने सभी का अभिनंदन किया। कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया को वह तोहफा दिया है जिसकी महती आवश्यकता थी। स्वागत करने वालों में नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह, युवा भाजपा नेता विद्यासागर ओझा छोटू सहित हजारों की संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।