
शशिकांत ओझा
बलिया : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पं. राजीव उपाध्याय ने बलिया मेडिकल कालेज का नाम चित्तू पांडेय के नाम पर करने के लिए हार्दिक बधाई दी। कहा इससे बलिया का मान बढा है।
वरिष्ठ भाजपा नेता के कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक में बलिया मेडिकल कालेज का नाम शेर-ए-बलिया चित्तू पांडेय के नाम पर करने का निर्णय लेकर बलिया के मान और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का सम्मान किया है। 1942 में चित्तू पांडेय ने बलिया से अंग्रेजों को भगा बलिया का कलेक्टर बन बलिया को आजाद घोषित किया था। मेडिकल कालेज का नामकरण चित्तू पांडेय के नाम पर रख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया का मान सम्मान बढाया है।