
शशिकांत ओझा
बलिय : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजभवन में राज्यपाल के हाथों सम्मानित होकर बलिया पहुंची करिश्मा वार्ष्णेव ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो। संजीत कुमार गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
राजभवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अलंकरण समारोह आयोजित कर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश भर बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को अलंकृत किया। इस अलंकार समारोह में बलिया की पांच महिलाएं भी शामिल रहीं। उन्हीं महिलाओं में एक नाम श्री शिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा की व्यायाम शिक्षक करिश्मा वार्ष्णेव का भी था। करिश्मा वार्ष्णेव एसजीएफआई में अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम की कोच है और दो बार लगातार यूपी को नेशनल विजेता और उप विजेता बनाया। करिश्मा वार्ष्णेव लखनऊ से बलिया पहुंची तो सीधे जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय पहुंची और कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। कुलपति ने करिश्मा से राजभवन यात्रा का विवरण जाना और उसे शुभकामनाएं दीं।