Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

‘गुलाल गाथा’ कार्यक्रम में गोपाल राय संग अन्य फनकारों ने बहाई सुरों की गंगा

-सनबीम के प्रांगण में रंगोत्सव
-भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक गोपाल राय के फन के रस सागर में बच्चों ने लगाया गोता

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

शशिकांत ओझा

बलिया : आपसी सौहार्द, खुशियों, सद्भावना के रंगों के मेल-मिलाप के इस सर्वप्रिय विराट पर्व रंगोत्सव में अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल में लय-सुर-धुन के मस्त ताल व संयोजन में सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता गोपाल राय ने साथियों संग होली गीतों पर जब अपने फन का जलवा बिखेरा तो हर कोई रस के सागर में गोते लगाने लगा। अतिथियों व विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के पश्चात उन्होंने वीणावादिनी की आवाज में तुझको आज पुकारा गीत से उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत की।


होली खेले कुंवर कन्हाई। चीर ले गए श्याम हमारे सखी व भोजपुरी की प्रशंसा करते भिखारी ठाकुर की विदेशिया के गीत ननदी जीअब हम कैसे छतिया पर लटकत केश से फाग व पारंपरिक गीतों की बयार बहा दी। समग्र परिसर करतल ध्वनियों से गूंजता रहा।
विद्यालय के शिक्षक नवचंद्र तिवारी ने बताया कि अयोध्या से आए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला और पखावज वादक कुमार वैभव ने मृदंग द्वारा विभिन्न आवाजों को जब निकाला तो समूचा प्रांगण उनके अद्भुत कला से अभिभूत हो गया। उन्होंने रेल गति, सजल घड़े सहित विभिन्न आवाजों से लोगों को हतप्रभ कर दिया। वाराणसी से आए लोक गायक मंगल पाठक ने भक्ति व होली गीतों से दर्शकों को भरपूर रसास्वादन कराया। उनके अंदाज में मंगल गीत गाओ री पर श्रोता झूमने लगे। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह व शाल से अभिनंदन किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष संजय पांडेय ने नमन हाल में उपस्थित बच्चों सहित सभी लोगों को अबीर-गुलाल लगाया। सभी ने गुझिया के मिठास का आनंद लिया। मौके पर सचिव अरुण सिंह, दयाशंकर वर्मा, निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह, प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह, ग्लोबल कोऑर्डिनेटर सहर बानो, हेडमिस्ट्रेस नीतू पांडेय समस्त कोऑर्डिनेटर्स, समस्त शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन स्वाति तिवारी व अनन्या सिंह ने किया। सभी का आभार प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी ने किया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *