
शशिकांत ओझा
बलिया : मौत का समय और स्थान नियत होता है यह कहावत बलिया रेलवे स्टेशन पर सोमवार को फिर दिखी। रेलवे के ही सीनियर सेक्शन इंजीनियर की रेल ट्रैक पर ही मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा बहुत दुखद था।
बिहार प्रांत के कटिहार निवासी शंकर बलिया रेलवे स्टेशन पर ही सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर तैनात थे। सोमवार की दोपहर रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर आने के लिए प्लेटफार्म चार की ओर से रेलवे ट्रैक पार कर एक नंबर प्लेटफार्म पर आ रहे थे। इस बीच आरपीएफ पोस्ट के सामने अप रुट की मालगाड़ी की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। सीनियर सेक्शन इंजीनियर के मौत से कर्मचारियों में मातम पसर गया।