
-स्वास्थ्य विभाग का हाल
-सीएमओ ने विधायक से कहा माफ करिए अब मंत्री जी करेंगे उद्घाटन
-दूसरे दिन जब सीएमओ ने विधायक से आग्रह किया तो विधायक ने खारिज कर दिया
शशिकांत ओझा
बलिया : उत्तर प्रदेश शासन ने बलिया स्वास्थ्य विभाग को 23 एंबुलेंस का तोहफा दिया है। इन एंबुलेंस को 06 अप्रैल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाना था। मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया ने एंबुलेंस रवानगी कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाने के लिए विधायक बांसडीह केतकी सिंह को आमंत्रित किया। विधायक ने सहमति भी दे दी। कार्यक्रम से पहले ही सीएमओ ने विधायक को फोन कर क्षमा मांगते हुए कहा माफ करिए अब एंबुलेंस को हरी झंडी मंत्री जी दिखाएंगे। विधायक को आमंत्रित करने के बाद सीएमओ ने क्यों कैसे मना किया गंभीर मामला है।
बलिया के प्रभारी सीएमओ डा. विजय यादव को जिले में मिली 23 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाने के लिए 06 अप्रैल को दिन में 10 कार्यक्रम रखा था। विधायक बांसडीह केतकी सिंह को अतिथि बनाया गया था। बाद में समय परिवर्तित कर कार्यक्रम शाम चार बजे रखा गया। शाम को भी कार्यक्रम स्थगित किया गया। सीएमओ ने विधायक को संपर्क कर कहा कि विधायक जी क्षमा करिए एंबुलेंस को झंडी अब मंत्री जी दिखाएंगे। मंगलवार को भी सीएमओ ने विधायक से कहा आप भी कार्यक्रम में सहभागिता करिए तो विधायक ने सिरे से खारिज कर दिया और कहा आप कराओ हम नहीं आएंगे।