
-भव्य धार्मिक आयोजन
-सेवा ही संकल्प के पोषक युवा हृदय सम्राट समाजसेवी विद्यासागर ओझा छोटू का आयोजन
शशिकांत ओझा
बलिया : कलियुग में भक्तों की रक्षा के सदैव प्रस्तुत, त्रेतायुग में भगवान राम के सेवक बजरंगबली की जयंती पर कपुरी स्थित आदिशक्ति मां कपिलेश्वरी भवानी के मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन आयोजित है। दिन में 12 बजे से सुंदरकांड और उसके बखद प्रसाद वितरण होगा। आयोजन सेवा ही संकल्प के पोषक युवा हृदय सम्राट समाजसेवी विद्यासागर ओझा छोटू द्वारा आयोजित है।
चैत्र नवरात्रि में प्रतिदिन मां कपिलेश्वरी भवानी की आरती कार्यक्रम और प्रसाद वितरण का नेतृत्व करने वाले विद्यासागर ओझा छोटू ने हनुमान जयंती पर एक बड़ा धार्मिक कार्यक्रम कपिलेश्वरी भवानी परिसर में करने का निर्णय लिया है। हनुमान जयंती पर कपिलेश्वरी भवानी परिसर में सुंदरकांड होगा। सुंदरकांड के बाद दिव्य प्रसाद वितरण होगा। प्रसाद वितरण में भोज का आयोजन है। प्रसाद वितरण में हजारों भक्तों के प्रसाद ग्रहण करने की संभावना है। भक्तों को निमंत्रित करने का कार्य समाजसेवी विद्यासागर ओझा छोटू की टीम लगातार कर रही है।