
-शैक्षणिक कामयाबी
-अमेरिकन यूनिवर्सिटी फार ग्लोबल पीस यूएसए के दीक्षांत समारोह में मिली यह उपाधि
शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद के सिद्ध शिक्षण संस्थानों में शीघ्र ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यालय द इन्विक्टस इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक सोनिया सिंह को पीएचडी की उपाधि मिली है। सोनिया को यह सम्मान अमेरिकन यूनिवर्सिटी फार ग्लोबल पीस यूएसए के दीक्षांत समारोह में मिला। सोनिया सिंह को पीएचडी मिलने पर जनपद भर में खुशी की लहर है, सभी उन्हें शुभकामना और बधाई दे रहे हैं।
जिला मुख्यालय से सटे अगरसंडा गांव की बेटी सोनिया सिंह की शादी जनपद के रेवती बड़कागढ में स्व. नागेश्वर प्रसाद सिंह के यहां उनके पौत्र यतिंद्र भूषण सिंह “घनश्याम” से हुई। शुरू से ही पढाई में अव्वल रहने वाली सोनिया सिंह ने अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए शिक्षा से अपना संबंध बनाए रखा। सोनिया सिंह ने सीबीएसई कालेज में बतौर शिक्षक, बतौर प्रधानाचार्य अपनी सेवाएं दीं। वर्तमान में द इन्विक्टस इंटरनेशनल स्कूल स्थापित कर देश का भविष्य कहे जाने वाले नौनिहालों को तराश रहीं हैं। सोनिया सिंह को पीएचडी की उपाधि विश्वविद्यालय की कुलपति डा. प्रतिमा मधु कृष्णन ने महाकौशल विश्वविद्यालय जबलपुर के परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रदान किया। पीएचडी की उपाधि मिलने पर डा. सोनिया सिंह बनी सोनिया को जनपद भर से बधाई और शुभकामनाएं मिल रहीं हैं।