
शशिकांत ओझा
बलिया : जनपद के प्रसिद्ध सनबीम स्कूल अगरसंडा में 20 मई से चल रहे एनसीसी सीएसीटी कैंप 283 का समापन हो गया। इस प्रशिक्षण में जनपद के 18 अलग-अलग विद्यालयों से लगभग 500 कैडेटों ने प्रशिक्षण लिया। 10 दिवसीय प्रशिक्षण में एनसीसी के कैडेट्स ने भली भांति सैन्य बारीकियों को समझा व सीखा।
प्रशिक्षण के दौरान 90 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश पूनिया उपस्थित थे। बच्चों को लगातार उनका मार्गदर्शन मिलता रहा। उनके दिशा – निर्देश में यह प्रशिक्षण शिविर सकुशल संपन्न हुआ। इस दौरान सनबीम स्कूल के प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी व लेफ्टिनेंट राजेंद्र कुमार की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों को कर्तव्य पथ पर सक्रिय रहने का मूल मंत्र दिया। उन्होंने एनसीसी के अधिकारियों का आभार जताया। कहा कि प्रतिवर्ष यहां प्रशिक्षण शिविर लगता है। शहर का यह एकमात्र निजी विद्यालय है जहां एनसीसी की व्यवस्था है। सनबीम विद्यालय ऐसे प्रशिक्षण शिविर, वर्कशॉप व कार्यक्रम के लिए सेवा में सदैव तत्पर है।