-स्थानांतरण
-प्रदेश सरकार ने 14 आइपीएस अधिकारियों का किया तबादला
बलिया : प्रदेश की कानून व्यवस्था को ठीक करने के उद्देश्य से सरकार ने एक दर्जन से अधिक आइपीएस अधिकारियों का तबादला रविवार की रात में किया। बलिया जिले में पुलिस की कमान संभाल रहे डा. विपिन ताडा अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर का दायित्व संभालेंगे। वहीं बलिया जिले की कमान राजकरन नैय्यर को मिली है।
14 आइपीएस अधिकारियों के तबादले में बलिया, गोरखपुर, पीलीभीत, चित्रकूट, रामपुर के पुलिस अधीक्षक बदल उन्हें इधर से उधर किया गया है।
स्थानांतरित आइपीएस की सूची
-दिनेश कुमार पी- गोरखपुर से पीलीभीत
-डा. विपिन ताडा- बलिया से गोरखपुर
-राजकरन नैय्यर- पुलिस मुख्यालय से बलिया
-अंकित मित्तल- चित्रकूट से रामपुर
-अविनाश पांडेय- पीएसी प्रयाग से उन्नाव
-नीरज जादौन- हापुड़ से बागपत
-निखिल पाठक- कमिश्नरेट कानपुर से ललितपुर
-दीपक भूकर- कमिश्नरेट कानपुर से हापुड़
-धवल जायसवाल- एएसपी प्रयाग से चित्रकूट
-सुरेश राव ए कुलकर्णी- उन्नाव से अभिसूचना लखनऊ
-सगुन गौतम- रामपुर से सतर्कता अधिष्ठान
-राठौर कीरिट के- पीलीभीत से अधिसूचना आगरा
-अभिषेक सिंह- बागत से एटीएस लखनऊ
-प्रमोद कुमार- ललितपुर से मुख्यालय लखनऊ