अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जमुनाराम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव को मिली सीबीएसई हाकी ईस्ट जोन की मेजबानी

-जनपद को बड़ी कामयाबी
-पांच अगस्त को कुलपति जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय करेंगे प्रतियोगिता का शुभारंभ
-जमुनाराम मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक तुषार नंद ने दी उक्त आशय की विधिवत जानकारी

शशिकांत ओझा


बलिया : सीबीएसई ईस्ट जोन हाकी प्रतियोगिता की मेजबानी बलिया के जमुनाराम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव को मिली है। प्रतियोगिता पांच अगस्त से प्रारंभ होगी। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता होंगे। उक्त आशय की विधिवत जानकारी जमुनाराम मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक तुषार नंद ने दी है।


जमुनाराम मेमोरियल स्कूल परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए प्रबंधक तुषार नंद ने बताया कि यह जनपद और जमुना राम मेमोरियल स्कूल परिवार के लिए बड़ी उपलब्धि है। बताया आयोजन 5 अगस्त से 8 अगस्त तक आयोजित है जिसमें लगभग 50 टीमों के भाग लेने की संभावना है जिसमें 500 से अधिक सदस्य प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के एसपी ओमवीर सिंह और डीआईओएस देवेंद्र कुमार गुप्ता होंगे। मीडिया चर्चा में स्कूल के प्रिंसिपल एवरी केबी ने कहा कि जमुना राम मेमोरियल स्कूल इस आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने स्कूल के विभिन्न आयोजन संबंधी पहलुओं पर ध्यान आकर्षित किया और बताया कि स्कूल की भौगोलिक स्थिति चार दिशाओं से चार जिलों को सुविधा पूर्वक कनेक्ट करती है, जो इस आयोजन को सभी पहलुओं से सुविधाजनक बनाती है।