
-बोले सपा जिलाध्यक्ष
-कहा जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह है चरमराई, सरकार बेपरवाह
-जब जिला अस्पताल ही चौपट तो पीएचसी सीएचसी की कौन करे बात
शशिकांत ओझा
बलिया : समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष और फेफना से विधायक संग्राम सिंह यादव ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर करारा प्रहार किया है। विधायक ने स्पष्ट कहा जिला अस्पताल में गजब की लूट मची है, और यह पूरी तरह रेफरल अस्पताल हो गया है। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमराई है। जिला अस्पताल ही चौपट है तो पीएचसी सीएचसी की बात बेमानी है।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि जिला अस्पताल में कोई मरीज पहुंचे तो चिकित्साधिकारी बिना विलंब किए उसे वाराणसी रेफर करना ही अपनी ड्यूटी मानते हैं। चिकित्सक अपनी निजी प्रैक्टिस को सर्वोपरि माना रहे हैं। अस्पताल में अजब की लूट मची हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है कि हमें जितने चिकित्सक चाहिए उससे आधे ही हैं। हम एक चिकित्सक ने दो केंद्र चला रहे हैं। विधायक ने स्वास्थ्य व्यवस्था गड़बड़ी के लिए सरकार को दोषी माना। कहा सरकार के पास सिर्फ और सिर्फ जुमला है जिससे मरीजों और जिले का भला होने वाला नहीं है।