
-गांधी जयंती
-ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान प्रतिनिधि ने लहराया राष्ट्रीय ध्वज
-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को किया गया नमन


शशिकांत ओझा
बलिया : गांधी जयंती और शास्त्री जयंती के अवसर पर पंचायत भवन कपुरी पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बड़े ही शान से लहराया गया। ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान प्रतिनिधि ने राष्ट्रपति ध्वज फहराया। उपस्थित सभी ग्रामीणों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को नमन किया।

शासन के निर्देश के क्रम में पंचायत भवन कपुरी मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। दर्जनों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों के साथ बड़े ही शान शौकत के साथ तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तिरंगा फहराए जाने के बाद राष्ट्रगान हुआ। उसके बाद सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधान प्रतिनिधि अंजनी ओझा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के कृत्यों को स्मरण करते हुए नमन किया। ग्राम पंचायत अधिकारी विजय सिंह ने गांधी जी और शास्त्री जी को नमन करते हुए उपस्थित ग्रामीणों का आभार जताया। इस दौरान बृजेश ओझा गुंजन, सोनू ओझा, अनुराग पांडेय, रामायण सिंह सहित सभी ग्राम पंचायत के कर्मचारी और सफाई कर्मी मौजूद रहे।




