अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

करिश्मा वार्ष्णेय, अजीत सिंह बाबू और प्रवेंद्र यादव के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी

-बने प्रादेशिक टीम के चयनकर्ता
-अंडर 17 बालिका प्रदेश टीम चुनने की जिम्मेदारी करिश्मा और प्रवेंद्र को
-अंडर 19 बालक प्रदेश क्रिकेट टीम का चयन करेंगे अजीत सिंह बाबू


शशिकांत ओझा

बलिया : विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में बलिया के तीन व्यायाम शिक्षकों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है। महिला प्रादेशिक क्रिकेट टीम (अंडर-17) चुनने का दायित्व बलिया के दो व्यायाम शिक्षकों करिश्मा वार्ष्णेव और प्रवेंद्र यादव को तो अंडर 19 बालक टीम चुनने का जिम्मा अजीत सिंह बाबू के कंधे पर है। बालिका टीम का चयन कानपुर में तो बालक टीम का चयन गोरखपुर में होगा।

 


जनपद बलिया के श्रीशिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा की व्यायाम शिक्षक करिश्मा वार्ष्णेव, राजकीय उमा विद्यालय बछईपुर के शिक्षक प्रवेंद्र कुमार यादव को अंडर 17 बालिका टीम का चयनकर्ता बनाया गया है ‌ वहीं कमरिया बाबा उमावि देवलवीर के व्यायाम शिक्षक अजीत सिंह बाबू प्रदेश की अंडर 19 बालक टीम चुनेंगे। कानपुर जिले में आयोजित प्रतियोगिता में बालिका टीम तो गोरखपुर में बालक टीम का चयन प्रदेश के सभी मंडल की टीमों के भिड़ंत से प्रदेश टीम बनेगी। प्राचार्य डा. भीमराव अंबेडकर विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान के जारी इस पत्र से शिक्षकों में खुशी का माहौल है। करिश्मा, प्रवेंद्र और अजीत को बधाई देने का सिलसिला जारी है।