
-प्रेसवार्ता
-13 नवंबर तक आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम में बलिया बनेगा युवा ऊर्जा का केंद्र

शशिकांत ओझा
बलिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरक्ष प्रांत का आगामी 65वां चार दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन नगर के सतीश चंद्र कालेज में 13 नवंबर से आयोजित होगा। अधिवेशन में गोरक्ष प्रांत के समस्त संगठनात्मक 17 जिलों से लगभग 1500 कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। अधिवेशन का थीम “विकसित भारत का लक्ष्य एवं युवा नेतृत्व” है। उक्त आशय की जानकारी मीडिया कर्मियों को मंगलवार के दिन अभाविप कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई।

अभाविप बलिया विभाग कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री मयंक राय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ सिंह, प्रांत मीडिया संयोजक शिवम पांडेय, प्रांत अधिवेशन व्यवस्था प्रमुख डॉ. ज्ञानेंद्र नाथ सिंह व सुश्री साक्षी सिंह उपस्थित रहे। अधिवेशन की योजनाओं की जानकारी प्रांत मंत्री मयंक राय ने विस्तार से दिया। बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरक्ष प्रांत का 65वां प्रांत अधिवेशन सतीश चंद्र कॉलेज में 13, 14, 15 और 16 नवंबर को आयोजित होगा। जिसमें युवा शक्ति के द्वारा राष्ट्र के निर्माण और भविष्य की दिशा निर्धारण की एक अलग झलक देखने को मिलेगी। अधिवेशन में गोरक्ष प्रांत के समस्त संगठनात्मक 17 जिलों से लगभग 1500 कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे, जिसमें प्रांत के समस्त शैक्षिक व सामाजिक समस्याओं के समाधान पर विस्तृत चर्चा होगी। अधिवेशन का थीम “विकसित भारत के लक्ष्य एवं युवा नेतृत्व” है जिस पर व्यापक विचार-विमर्श होगा। अधिवेशन के मुख्य सभागार का नाम जय प्रकाश नारायण सभागार रखा गया है। अधिवेशन का प्रवेश द्वार स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम क्रांतिकारी शहीद मंगल पांडेय के नाम पर रखा गया है, जो देशभक्ति, साहस और त्याग की भावना का प्रतीक बनेगा।
अधिवेशन स्थल पर परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा एक भव्य प्रदर्शनी का निर्माण किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीयता, शिक्षा, समाज एवं बलिया की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की विस्तृत झलक प्रस्तुत की जाएगी। प्रदर्शनी में बलिया की गौरवशाली स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत, वीर क्रांतिकारियों के योगदान और भारतीय संस्कृति की विविधता को विशेष रूप से दर्शाया जाएगा।
श्री राय ने बताया कि 13 नवंबर को प्रदर्शनी के उद्घाटन से अधिवेशन प्रारंभ होगा, अगले दिन 14 नवंबर को अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा, 15 नवंबर को अधिवेशन के तीसरे दिन भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो अधिवेशन स्थल सतीश चंद्र कॉलेज से टीडी कॉलेज चौराहे तक निकलेगी। इस शोभा यात्रा में लगभग 1500 अभाविप कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी पारंपरिक परिधानों और परिषद के ध्वज के साथ सहभागी होंगे। यात्रा के समापन के पश्चात टी. डी. कॉलेज चौराहे पर एक विशाल खुला अधिवेशन आयोजित होगा, जिसमें परिषद के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहकर युवाओं को संबोधित करेंगे।





