
-अध्यात्म का एक और सार्थक कदम
-माउंट आबू से पधारी बीके रुक्मिणी दीदी, बीके आशा दीदी और बीके संगीता दीदी की रही मौजूदगी
-बीके पुष्पा दीदी और बीके समता दीदी ने किया विधि विधान से भूमिपूजन


शशिकांत ओझा
बलिया : नगर पंचायत रेवती के वार्ड नंबर 3 में गुरुवार को प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के “प्रभु अनुभूति भवन” का दिव्य भूमि पूजन समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य शाखा माउंट आबू राजस्थान से पधारी बीके रूक्मिणी दीदी, बीके आशा दीदी एवं बिहार से पधारीं बीके संगीता दीदी की मौजूदगी ने आयोजन को दिव्य बनाया। बीके पुष्पा दीदी एवं बीके समता दीदी ने विधि विधान से भूमि पूजन किया।
तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ “जीवन के दाता, सांसों के स्वामी ये नईया की पतवार तुमको है अर्पण” के साथ किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत बीके समता दीदी व चेयरमैन प्रतिनिधि कनक पाण्डेय द्वारा पट्टा, पगड़ी तथा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इसके बाद चहक उठी हैं वादियां, चरण जो आपके पड़े गीत पर बच्चियों ने सुन्दर नृत्य के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। इससे पहले भूमि पूजन स्थल से सैकड़ों बीके बहनों एवं भाइयों के साथ निकले रथ ने नगर भ्रमण किया। इस दौरान वक्ताओं ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर बीजेपी नेता राणा योगेन्द्र सिंह मांडलू, डा.आरबीएन पाण्डेय, मानू सिंह, सभासद भोला ओझा, शिवजी केशरी, पप्पू केशरी, राजेश गुप्ता आदि की मौजूदगी रही। कार्यक्रम का संचालन बीके पुष्पा दीदी व अनिल सिंह ने किया।








