
-गौरव की बात
-आठ दिसंबर से 12 दिसंबर तक होगा राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन
-28 राज्यों आठ केंद्र शासित प्रदेशों के 900 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

शशिकांत ओझा
बलिया : स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार उत्तर प्रदेश के आखिरी छोर के जनपद बलिया को मिली है। प्रतियोगिता आठ से 12 दिसंबर तक आयोजित होनी है। प्रतियोगिता में देश के 28 प्रांतों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 900 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित की जाने वाली फ्रीस्टाइल अंडर 17 बालक व बालिका वर्ग की इस राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों 8 केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा 8 अन्य यूनिट की कुल 44 टीमों से 440 बालक व 440 बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में 220 कोच मैनेजर भी प्रतिभाग करेंगे। संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मंडलीय क्रीड़ा सचिव सहित सभी जिम्मेदार प्रतियोगिता को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हैं।
देश के विभिन्न हिस्सों से आ रहे खिलाड़ियों की प्रतियोगिता के अलावा आवास, परिवहन एवं भोजन के लिए उच्चस्तरीय व्यवस्था की जा रही है।




