अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

फेफना खेल महोत्सव के क्लस्टर सात का पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया उद्घाटन

-खेलेगा फेफना तो खिलेगा फेफना
-बलेजी खेल मैदान पर हुआ क्लस्टर सात का यह भव्य आयोजन

शशिकांत ओझा

बलिया : भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित फेफना खेल महोत्सव क्लस्टर सात का उद्घाटन पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया। आयोजन शनिवार को बलेजी खेल मैदान पर हुआ।


पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बिसुकिया व फेफना न्याय पंचायत के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स के अलावा क्रिकेट, फुटबाल व कबड्डी में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इससे पहले 100 मीटर बालिका दौड़ में सलोनी यादव, रिमझिम गुप्ता व सोनी पाल तथा 100 मीटर बालक दौड़ में बृजेश यादव, नीतीश कुमार व अरुण गुप्ता ने क्रमशः स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक जीता। जूनियर तथा सीनियर दोनों वर्गों की फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में बेलेजी ने मीठवार को मात दिया।

वहीं जूनियर बालिका वर्ग की कबड्डी में होली पथ स्कूल की टीम विजेता रही। एसएस कॉन्वेंट स्कूल बलेजी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान रूपेंद्र तिवारी, सच्चिदानंद तिवारी, आर्केश दुबे, टुनटुन उपाध्याय, सुनील सिंह, धनंजय गिरि, प्रेमचंद यादव आदि उपस्थित रहे।