
-प्रशासन पर सवाल
-जदयू प्रदेश महासचिव राजेश सिंह ने डीएम एसपी की कार्यशैली पर उठाया बड़ा सवाल

शशिकांत ओझा
बलिया : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश महासचिव राजेश सिंह ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा किया। मीडिया से वार्ता के क्रम में कहा कि जब जिलाधिकारी का फोन उनका स्टेनो और पुलिस अधीक्षक का फ़ोन उनका पीआरओ उठाएगा और बात नहीं कराएगा तो जनता का भला कैसे होगा।
जदयू प्रदेश महासचिव ने कहा कि जिलाधिकारी का आवास उनका कैंप कार्यालय भी होता है उनका में गेट आजकल बंद रह रहा है। वीआईपी, पत्रकार, नेता और प्रभावशाली लोग तो फोन कर या सिफारिश लगाकर दाखिल हो सकते हैं पर आम जन जिलाधिकारी आवास कैसे पहुंचेंगे। राजेश सिंह ने कहा जिलाधिकारी हों पुलिस अधीक्षक हों या अन्य कोई अधिकारी, उनका वेतन जनता के पैसे से ही मिलता है इसलिए उन्हें जनता को इग्नोर नहीं करना चाहिए। राजेश सिंह ने कहा वह स्वयं जिलाधिकारी आवास गए थे तो उनके आवास का मुख्य द्वार बंद ही मिला। जदयू प्रदेश महासचिव ने कहा कि वह शासन को पत्र लिख जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की इस कार्यशैली से अवगत कराएंगे।




