
-विद्यालयी खेल
-भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र रहे खेल महोत्सव उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि

शशिकांत ओझा
बलिया : विहान विद्यापीठ में त्री-दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय मिश्र रहे। उनके कर- कमलों से खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में विद्यालय परिवार, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह में स्वागत भाषण विद्यालय के प्रधानाचार्य सीके सिंह ने मुख्य अतिथि संजय मिश्र के विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए, विशिष्ट अतिथि एवं भारतीय जनता पार्टी के जनपद मंत्री अरुण सिंह ‘बंटू’ का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि आप दोनों ने अपना बहुमूल्य समय देकर हमारे नौनिहालों का मनोबल बढ़ाया है, जो विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी है। इस अवसर पर संस्था के निदेशक मंडल के अजय कुमार उपाध्याय बबुआ जी एवं पंकज उपाध्याय भी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन के दौरान प्रबंध निदेशक नितीश उपाध्याय ने बच्चों के स्वस्थ रहने में खेलों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए खेलकूद को जीवन का अभिन्न अंग बताया। खेल महोत्सव के दौरान दौड़ प्रतियोगिता, कबड्डी, लंबी कूद एवं रिले रेस आकर्षण का केंद्र रहीं, वहीं नौनिहालों द्वारा प्रस्तुत बॉल बैलेंसिंग एवं फ्रॉग जंप ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आगामी दो दिनों में वॉलीबॉल, खो-खो, मिनी फुटबॉल के साथ-साथ एथलेटिक्स के विभिन्न इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। समापन दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। संस्था के चेयरमैन प्रमोद उपाध्याय ने दूरभाष के माध्यम से सभी शिक्षकों एवं आयोजन से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। निर्णायक की भूमिका में राजू, आयुष, गौरव तथा दिव्या रहे जबकि अभिभावकों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।





