
-शैक्षणिक गतिविधि
-प्रतियोगिता में 13 प्रतिष्ठित विद्यालयों की 39 टीमों ने किया प्रतिभाग
-मेधावियों के बीच देखने को मिला ज्ञान का कड़ा मुकाबला

शशिकांत ओझा
बलिया : विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उनकी बौद्धिक क्षमता को निखारने के लिए सदैव तत्पर रहने वाले सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया के प्रांगण में गुरुवार को जिलास्तरीय अंतर विद्यालय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ‘उद्भव 1.0 द बैटल ऑफ ब्रिलियंस’ का भव्य और सफल आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के मेधावियों के बीच ज्ञान का कड़ा मुकाबला देखने को मिला। प्रतियोगिता में 13 प्रतिष्ठित विद्यालयों की 39 टीमों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और क्विज मास्टर (होस्ट) के रूप में आदित्य चौधरी (डीन एकेडमिक, इनोवेशन और इंटरनेशनलिज्म, सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस) उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति और संचालन ने प्रतियोगिता में उत्साह का संचार किया। दीप प्रज्वलन तथा भगवान शिव की स्तुति नृत्य के साथ प्रतियोगिता का आगाज़ हुआ, प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर (प्रिलिमिनरी राउंड) में कुल 20 प्रश्न पूछे गए। कड़े संघर्ष के बाद फाइनल राउंड के लिए 6 श्रेष्ठ टीमों का चयन किया गया जिनमें सनबीम मुगलसराय, सेंट एमआर जयपुरिया पडरौना, सनबीम मऊ, सेंट थॉमस, सनबीम आजमगढ़ व सनबीम बलिया थी। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जो कुल 7 राउंड्स तक चला। प्रत्येक राउंड के साथ तनाव और उत्साह बढ़ता गया। अंततः, अपनी तार्किक क्षमता और त्वरित उत्तरों के दम पर पडरौना से आई सेंट एमआर जयपुरिया स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जीत का परचम लहराया। पुरस्कार वितरण के समारोह में सनबीम स्कूल बलिया के विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह “गामा” ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा बलिया में प्रतिभा को सही मंच देना ही हमारा उद्देश्य था। आज बच्चों के आत्मविश्वास और उनके ज्ञान को देखकर यह स्पष्ट है कि उचित मार्गदर्शन मिलने पर ये बच्चे भविष्य में जिले और देश का नाम रोशन करेंगे। यह आयोजन न केवल एक प्रतियोगिता थी, बल्कि छात्रों के लिए एक-दूसरे से सीखने और मानसिक उद्दोलन का एक बेहतरीन मंच साबित हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने प्रतियोगिता को बहुत ही उत्साह और आनंद के साथ संपन्न कराने के लिए आदित्य चौधरी को विशेष आभार व्यक्त किया तथा सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका देने हेतु विद्यालय के सभी अध्यापकों और विद्यालय के अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिता में विजेताओं की सूची
प्रथम स्थान- सेंट एमआर जयपुरिया स्कूल पडरौना (स्वरा राय, असित कुमार सिंह, अविरल शुक्ल) ₹10,000 नगद और ट्रॉफी।
द्वितीय स्थान – सनबीम स्कूल मुगलसराय (शिवम कुमार यादव, मो. इमाद खान, अनंतजीत सिंह) ₹8000 नगद और ट्राफी
तृतीय स्थान- सनबीम स्कूल, मऊ (शांभवी राय, अनिका, कृष्णा यादव) ₹5,000 नगद और ट्रॉफी।
इसके अतिरिक्त फाइनल में सम्मिलित अन्य प्रतिभागियों क्रमशः सनबीम स्कूल बलिया, सेंट थॉमस तथा सनबीम स्कूल आजमगढ़ की टीम को सांत्वना पुरस्कार के रूप में कलाई घड़ियाँ दी गईं और सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।





