
-शिष्टाचार मुलाकात
-आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव के सर्वांगीण विकास पर हुई चर्चा

शशिकांत ओझा
बलिया : आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार की शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान नगर पंचायत चितबड़ागांव के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न कार्यों एवं जनहित से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

चेयरमैन अमरजीत सिंह ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि भेंट के दौरान उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र स्थित जन आस्था के प्रमुख केंद्र रामशाला के जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण, क्षेत्र में स्थित सभी तालाबों के सौंदर्यीकरण तथा जलनिकासी की गंभीर समस्या के स्थायी समाधान जैसी प्रमुख मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। साथ ही नगर पंचायत के समग्र विकास कार्यों की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने कार्यकाल में विभिन्न विभागों के माध्यम से कराए गए विकास कार्यों की जानकारी भी दी, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद वृंदावन तिवारी स्मारक का सुंदरीकरण, नगर पंचायत के मुख्य मार्गों को गड्ढामुक्त किया जाना तथा अन्य प्रस्तावित विकास योजनाएं शामिल रहीं। भेंट के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को और बेहतर बनाने, आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण तथा नगर के संतुलित विकास को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर पंचायत स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए विकास कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने पर बल दिया। कहा कि नगरों का संतुलित विकास प्रदेश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इस अवसर पर चेयरमैन अमरजीत सिंह के साथ मुरली छपरा ब्लॉक के उप ब्लॉक प्रमुख सुशील पाण्डेय भी उपस्थित रहे।





