अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

बैरिया पुलिस ने पकड़ा पौने 18 लाख की 315 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब

-पुलिस को बड़ी सफलता
-पुलिस से खुद को घिरता देख वाहन चालक खेत में गाड़ी खड़ी कर भागा
-पिकप वाहन और शराब को बरामद कर पुलिस तस्कर की तलाश में जुटी

शशिकांत ओझा

बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बैरिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने एक टिकट में लदी पौने 18 लाख कीमत की 315 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। शराब लदी वाहन का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।


क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. फहीम कुरैशी एवं प्रभारी निरीक्षक बैरिया विपिन सिंह के नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस टीम को यह सफलता मिली। थाना बैरिया पुलिस टीम दोकटी बैरिया बार्डर के रेगुलेटर पुल पर चेकिंग कर रहे थे कि उन्हें दोकटी मार्ग की तरफ से आती हुई एक महिन्द्रा बोलेरो पिकअप दिखाई दी। चेक करने के मकसद से टार्च की रोशनी से इशारा देकर रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस वालो को देखते ही चालक ने वाहन की गति को और तीव्र कर लिया और भागने लगा।

अवैध वस्तु का शक होने पर पुलिस टीम ने अपने अपने वाहनो से गाड़ी का पीछा किया तभी वाहन चालक ने गाड़ी को सेवादास मठिया के पास ही स्थित खेत में उतार लिया किन्तु आगे भागने का कोई अन्य मार्ग न देखकर वाहन चालक गाड़ी को वही खड़ा कर अंधेरे व कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। वाहन महिन्द्रा बोलेरो पिकअप को चेक किया गया तो वाहन में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर मिली। कुल शराब 315 पेटी लगभग 2780 लीटर थी। चेक करने पर वाहन स्वामी का नाम नितेश कुमार पुत्र हरेराम यादव निवासी बडका नगर मुरली छपरा जनपद बलिया मिला। पुलिस ने पिकप वाहन और शराब को बरामद कर अभियोग पंजीकृत किया।