
शशिकांत ओझा
बलिया : विहान विद्यापीठ में शनिवार को शिक्षक अभिभावक बैठक (पीटीएम) का सफल आयोजन किया गया, जिसमें हजारों अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। अभिभावकों की इस व्यापक उपस्थिति ने विद्यालय एवं प्रबंधन के प्रति उनके विश्वास और सहयोग को स्पष्ट रूप से दर्शाया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने अभिभावकों से अपने बच्चों की शैक्षिक एवं सर्वांगीण विकास प्रक्रिया में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जब अभिभावक, शिक्षक, प्रबंधन और विद्यार्थी सभी हितधारक मिलकर कार्य करते हैं, तभी शिक्षण–अधिगम प्रक्रिया के स्तर को और अधिक ऊँचाई तक ले जाया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अभिभावकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सीके सिंह ने अपने संबोधन में सुधार एवं सकारात्मक वातावरण के निर्माण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अनुशासित, मूल्यपरक और छात्र केन्द्रित वातावरण ही प्रत्येक विद्यार्थी के शैक्षणिक, नैतिक, शारीरिक एवं मानसिक विकास की आधारशिला है।

विद्यालय के अध्यक्ष प्रमोद कुमार उपाध्याय ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा प्रबंध निदेशक एवं सम्पूर्ण टीम को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय योग्य एवं प्रतिबद्ध नेतृत्व के हाथों में है, जो शिक्षा के क्षेत्र में सच्ची भावना और समर्पण के साथ विद्यालय को आगे बढ़ा रहा है। कार्यक्रम के समापन पर अभिभावकों ने विद्यालय के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक, प्रधानाचार्य एवं समस्त प्रबंधन का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु विद्यालय के साथ निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।






