
-प्रतिभा को सम्मान
-तीन मेधावियों ने मारी बाजी, हुआ राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन

शशिकांत ओझा
बलिया : सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया सदैव अपने विद्यार्थियों के प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें प्रदर्शित करने का उचित मंच प्रदान करता रहता है। इसी क्रम में विज्ञान के प्रति अपनी जिज्ञासा और कड़ी मेहनत के दम पर विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रतियोगिता में परचम फहराते हुए सफलता प्राप्त कर विद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर जिले का मान बढ़ाया है।

गोरखपुर के केआईपीएम कॉलेज में आयोजित ‘विद्यार्थी विज्ञान मंथन’ के राज्य स्तरीय कैंप में विद्यालय के 22 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 3 छात्रों क्रमशः कक्षा आठवीं के अथर्व मिश्रा (प्रथम स्थान ₹5,000 नकद पुरस्कार), अक्षत कुमार दुबे (द्वितीय स्थान ₹3,000 नकद पुरस्कार) तथा कक्षा नवीं की रोशनी भगत (द्वितीय स्थान ₹3,000 नकद पुरस्कार) ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राष्ट्रीय स्तर के लिए अपना चयन सुनिश्चित किया।


इस कैंप के दौरान छात्रों ने केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि विज्ञान के व्यावहारिक पहलुओं को भी समझा। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों में खुशी की लहर है। सभी ने विजेता छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य और आगामी नेशनल कैंप के लिए शुभकामनाएं दी।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने कहा हमारे विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर अपनी मेधा को साबित कर यह दिखा दिया है कि सनबीम स्कूल बलिया में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। वी वी एम जैसे प्रतिष्ठित मंच पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करना और नेशनल के लिए चयनित होना पूरे जनपद के लिए गौरव की बात है। उन्होंने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य केवल किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अर्पिता सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा 22 छात्रों का राज्य स्तर पर पहुंचना और वहां से तीन छात्रों का राष्ट्रीय स्तर के लिए चुना जाना हमारी निरंतर मेहनत का परिणाम है। मुझे विशेष खुशी इस बात की है कि बच्चों ने विज्ञान के साथ-साथ अपनी संस्कृति और प्राचीन भारतीय इतिहास के बारे में भी सीखा। अथर्व, अक्षत और रोशनी की यह जीत अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगी। हमें पूर्ण विश्वास है कि ये बच्चे नेशनल लेवल पर भी विद्यालय और बलिया का नाम रोशन करेंगे। प्रधानाचार्या ने इस सफलता के लिए प्रतियोगिता की तैयारी करा रहे सभी अध्यापकों को भी उनके अथक परिश्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।





