अन्य उत्तर प्रदेश खेल पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

उत्सर्ग एक्सप्रेस और बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस का फेफना जंक्शन पर ठहराव 16 जनवरी से

-भारतीय रेल का तोहफा
-प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु दिखाएंगे गोंदिया एक्सप्रेस को झंडी

शशिकांत ओझा

बलिया : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी सं 15231/15232 गोंदिया-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं-15083/15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस के फेफना रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। ठहराव का शुभारम्भ 16 जनवरी से होगा। जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु हरी झंडी दिखाएंगे।

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार गाड़ी सं 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस को 16:35 बजे राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र “दयालु” द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया जायेगा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में सांसद सनातन पाण्डेय, सांसद राज्यसभा नीरज शेखर, विधायक,फेफना संग्राम सिंह, सदस्य विधान परिषद रविशंकर सिंह पप्पू समेत अन्य गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। यात्री जनता की सुविधा हेतु 16 जनवरी से फेफना रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं- 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस गाड़ी 16:33 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 16:35 बजे गोंदिया के लिए प्रस्थान करेगी। जबकि गाड़ी सं- 15232 गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस गाड़ी फेफना स्टेशन पर 23:41 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 23:43 बजे बरौनी के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी सं-15083 उत्सर्ग एक्सप्रेस फेफना स्टेशन पर 19:49 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 19:51 बजे फर्रुखाबाद के लिए प्रस्थान करेगी, वापसी यात्रा में गाड़ी सं-15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस फेफना स्टेशन पर 05:42 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 05:44 बजे छपरा के लिए प्रस्थान करेगी।

उक्त गाड़ियों के ठहराव से फेफना समेत आस-पास की जनता को रसड़ा, इंदारा, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, कानपूर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, जौनपुर, वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, सतना, मैहर, रायपुर,गोंदिया , छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं बरौनी तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और यात्रियों को बहुत सुविधा होगी।