
-सराहनीय कार्य
-पीएम श्री विद्यालय अमृतपाली में अध्यापकों ने किया नौनिहालों का स्वागत
-राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त प्रतिमा उपाध्याय पीहू हैं यहां प्रधानाचार्य

शशिकांत ओझा
बलिया : शीतकालीन अवकाश के बाद शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों में पठन पाठन कार्य पुनः प्रारंभ अअहुआ। परिषदीय विद्यालय के नौनिहाल 15 दिन बाद तैयार होकर अध्ययन के लिए विद्यालय पहुंचे। पीएम श्री विद्यालय अमृतपाली में नौनिहालों का शिक्षकों ने माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। पीएम श्री विद्यालय अमृतपाली सराहनीय कार्यों और उच्च क्वालिटी पठन-पाठन के लिए चर्चा में रहता है। राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक प्रतिमा उपाध्याय पीहू यहां प्रधानाचार्य हैं।

शीतकालीन अवकाश के बाद विद्यालय तो जनपद भर के खुले। परंतु बहुत सराहनीय पहल शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ के पीएम श्री विद्यालय अमृतपाली पर दिखी। विद्यालय के समस्त कर्मचारी विद्यालय के समय से पूर्व ही विद्यालय पर उपलब्ध हुए और विद्यालय को सजाया। पठन पाठन के लिए विद्यालय पहुंच रहे प्रत्येक छात्र को शिक्षकों ने माल्यार्पण कर तिलक लगाया। स्वागत अभिनंदन के बाद सभी बच्चे विद्यालय परिसर में दाखिल हुए।

विद्यालय प्रार्थना के बाद विद्यालय में विद्या की देवी सरस्वती का पूजन अर्चन हुआ उसके बाद शिक्षण कार्य प्रारंभ हुआ। बच्चों को मध्याह्न भोजन में प्रधानाचार्य ने बहुत ही स्वादिष्ट भोजन कराया। शीतकालीन अवकाश के बाद प्रथम दिन विद्यालय पहुंचे नौनिहालों के चेहरों पर गजब की मुस्कान देखने को मिली।

बच्चों का स्वागत अभिनंदन करने में प्रतिमा उपाध्याय पीहू), (प्रधानाध्यापक) प्रसून पाठक (सहायक अध्यापक), पल्लवी सिंह (सहायक अध्यापक), निरुपमा सिंह (शिक्षा मित्र), कविता यादव (शिक्षा मित्र), आंगनबाड़ी विभाग से शांति मिश्रा, भागमनी देवी, मीना देवी (रसोइया), सीता देवी (रसोइया) और अंजू देवी (रसोइया) शामिल रहीं।




