
-सरस्वती पूजन समारोह
-विद्यालय के संस्थापक स्व. विजेंद्र नारायण सिंह की जन्म शताब्दी
-पुरातन संस्कृति के मुताबिक जमीन पर बैठ सभी ने एक साथ ग्रहण किया भोजन

शशिकांत ओझा
बलिया : बसंत पंचमी का त्योहार द होराइजन स्कूल गड़वार में बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। माँ सरस्वती कि चित्र पऱ विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं ने पुष्प चढ़ाकर उनका जय जयकार किया।
बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजन के अवसर पर ही द होराइजन स्कूल के संस्थापक स्व. विजेंद्र नारायण सिंह के जन्म शताब्दी भी मनायी गई। इसके शुभ अवसर पर बालभोज का आयोजन भी किया गया।

विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह और प्रधानाचार्य एस सिंह एवं आयुष सिंह ने बच्चों को अपने हाथ से भंडारे का प्रसाद खिलाया। उनका यह प्रयास वाकई सराहनीय रहा, जिसमें उन्होंने अपने हाथों से प्रसाद खिलाकर उनका मनोबल बढ़ाया। आधुनिक युग के साथ कदमताल करने वाले द होराइजन स्कूल में पुरातन संस्कृति के अनुसार सभी अतिथियों और शिक्षकों ने एक साथ जमीन पर बैठ सभी ने भोजन ग्रहण किया। प्रबंधक मनोज सिंह ने कहा कि आप लोगों को प्रसाद ग्रहण कराकर हम अति प्रफुलित हुए। इस कार्यक्रम में सबका योगदान सराहनीय रहा।








