बलिया।विधानसभा सभा क्षेत्र फेफना के भाजपा विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी भी पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण के प्रति काफी सजग दिखे। लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास 3 एनएमआर विक्रमादित्य मार्ग पर कर्मचारियों को इगनोर कर पांच पौधे स्वयं लगाए। मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि पौधरोपण हम सभी का नैतिक कर्म है और पौधरोपण व पौधों का संरक्षण सभी को पूरे मनोयोग से करना चाहिए।
Related Articles
राज्यसभा सांसद नीरज शेखर और विधायक उमाशंकर सिंह कोरोना पाजीटिव
-संक्रमण की जद में-सांसद जी परिवार समेत पाजीटिव हुए तो विधायक जी अकेले, दोनों जनों का स्वास्थ्य बेहतर बलिया: कोरोना की तीसरी लहर ने तो वैसे कई वीआईपी को शुरू में ही अपनी जद में ले लेना प्रारंभ किया उसमें अब बलिया के माननीय भी आ गए हैं। कोरोना की जद में परिवार सहित सांसद […]
विद्यालय संचालन समय परिवर्तन के लिए सांसद ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र
शशिकांत ओझा बलिया : अत्यधिक मौसम प्रतिकूलता और भीषण गर्मी को देखते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने जिलाधिकारी रवींद्र कुमार को पत्र लिखकर विद्यालय संचालन समय परिवर्तन करने को कहा। अपने पत्र में सांसद ने लिखा कि मौसम बड़ा ही प्रतिकूल है। गर्मी चरम पर है। जिले के अभिभावकों का बार बार आग्रह भी […]
नवरात्रि : डांडिया नाइट के उत्सव में खिल उठा अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल
शशिकांत ओझा बलिया : देश की एकता की पारंपरिक मिसाल डांडिया नाइट व गरबा नृत्य के उत्सव में विविध पृष्ठभूमि के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने विविधता में एकता के अद्भुत रंग भरे। इंद्रधनुषी आभा के सतरंगी परिधानों में आत्ममुग्ध कर देने वाली धुन में जब वे थिरकने लगे, मानो चकाचौंध से लबरेज रात्रि का समग्र […]