-सदस्य विधान परिषद चुनाव
-सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र युवा भाजपा नेता ने प्रस्तुत किया है दावा
-भ्रमण कर जिले के पंचायत सदस्यों से ले रहे स्नेह आशीष और समर्थन
बलिया : विधान परिषद का चुनाव होने ही वाला है। आयोग कभी भी इसकी तिथि का एलान कर देगा। बलिया में एमएलसी पद के उम्मीदवार के रुप में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र वरिष्ठ भाजपा नेता डा. विपुलेन्द्र प्रताप सिंह ” प्रताप” ने खुद को प्रस्तुत किया है। वे जिले भर में भ्रमण कर पंचायत प्रतिनिधियों से स्नेह आशीष और समर्थन मांग रहे हैं। गुरुवार को उनका काफिला बेरुआरबारी ब्लॉक में पहुंचा।
डा. विपुलेंद्र प्रताप सिंह ने ब्लॉक प्रमुख बेरुआरबारी भोला सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद दुबे, बृज नाथ सिंह (प्रधान संघ अध्यक्ष ,उत्तर प्रदेश ), प्रधान आसन कुर्तियां से मिलकर उनका स्नेह लिया। इसके अतिरिक्त विपुलेन्द्र सिंह ने क्षेत्र के सभी सम्मानित प्रधान ,जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्यों(BDC) से भी सप्रेम भेंट कर उनका आशीर्वाद और समर्थन लिया।