-प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ल ने सोमवार को जनता दरबार में कही यह बात
-डाकबंगला में मंत्री सुन रहे थे पब्लिक का दर्द, फेफना का कोई मामला लेकर आया था कार्यकर्ता
बलिया: नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने सोमवार को लोगों से साफ कहा कि दूसरे क्षेत्र का मामला हमारे सम्मुख न रखें, हम कोई मदद नहीं कर पाएंगे। बात गाजीपुर की हो या बलिया की वहां का स्थानीय विधायक ही उस बात को सुनेगा। मान लिजीए हमारे ही क्षेत्र में प्रदेश का कोई मंत्री कह देगा तो कुछ होगा। मान लिजीए मैंने आपकी मदद की और वहां का विधायक विपक्षी की सिफारिश करे तो।
डाकबंगला में एक बजे से चार बजे तक जनता कार्यक्रम था। मंत्री ने स्वयं फेसबुक पर इसे पोस्ट कर पब्लिक को बताया था। जनता दर्शन कार्यक्रम में मंत्री जी के सम्मुख फेफना का कोई प्रकरण लेकर कोई परिचित कार्यकर्ता आया था। मंत्री ने प्रकरण सुनने से भी इंकार कर दिया। कहा आप राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी जी से ही मिलें।