-जिला विधिक प्राधिकरण का आयोजन
-दीवानी न्यायालय सभागार में प्रभारी जिला जज ने दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ
बलिया : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दीवानी न्यायालय सभागार कक्ष में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का शुभारंभ प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सत्य प्रकाश त्रिपाठी व प्रभारी जनपद न्यायाधीश दिनेश कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
महात्मा गांधी जयंती एवं अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में प्राधिकरण के प्रभारी सचिव सिविल जज सीनियर डिविजन सर्वेश कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 14 नवम्बर तक आयोजित कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में समस्त न्यायिक अधिकारी, बार के अध्यक्ष गण, अधिवक्ता गण, कर्मचारी गण, सुरक्षाकर्मी, पैरा लीगल वालंटियर आदि उपस्थित रहे।