-यातायात जागरूकता माह
-कोचिंग क्लास में लगायी गई यातायात नियम जागरूकता विषय की स्पेशल क्लास
बलिया : पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा जारी यातायात जागरूकता अभियान के आदेश के क्रम में लोगों को जागरूक करने का कार्य लगातार जारी है। यातायात पुलिस के प्रभारी लोगों को यातायात नियमों के प्रति मनोयोग से जागरूक कर रहे हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी यातायात विश्वदीप सिंह द्वारा लगातार यातायात संबन्धी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यातायात जागरूकता अभियान में विभिन्न माध्यमों जैसे- शहर के सभी चौराहो पर बड़े-बड़े यातायात सुरक्षा संबन्धी होर्डिंग बैनर आदि लगाकर, लोगों को गुलाब के फुल देकर व आदि सभी तरह से आमजन को जागरूक किया जा रहा है । इसी क्रम में रविवार को भी सीओ सिटी भूषण वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी यातायात श्री विश्वदीप सिंह द्वारा अरून कैम्पस क्लासेज कोचिंग सेन्टर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम कर छात्रों को जागरूक किया गया । कर्यक्रम में लगभग 200 छात्र मौजूद रहे । सभी ने यातायात नियमों को जीवन में शिरोधार्य करने का वचन दिया।