बलिया

रस्सी में लिपट गया हाथ, घसीटती रही गाय, युवक की दर्दनाक मौत

-हृदय विदारक घटना
-आलम राय टोला निवासी राजेश सिंह को देनी पड़ी अपनी जान

बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के आलम राय के टोला निवासी राजेश सिंह (40) की जान उनकी ही गाय ने ले ली। युवा पशु पालक की दर्दनाक मौत देख लोगों का कलेजा कांप गया।

आलम राय के टोला निवासी राजेश सिंह अपनी गाय लेकर दयाछपरा गांव स्थित पशु अस्पताल गए थे। वहां से वापस लौटते समय अचानक उनकी गाय भागने लगी। दुर्भाग्यवश राजेश सिंह गाय को जिस रस्सी के सहारे पकड़े थे, वह रस्सी गाय के भागते समय उनके हाथ में बंध गयी और गाय उनको दूर तक घसीटती रही। लोगों ने किसी तरह घेराबंदी कर गाय को पकड़ लिया, लेकिन राजेश अचेत हो चुके थे। गंभीरावस्था में राजेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से जहां परिवार में कोहराम मचा है, वहीं पूरे इलाके में शोक की लहर है।