-मतदाता जागरूकता अभियान
-बांसडीह इंटर कालेज में निकली जागरूकता रैली, एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी
रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया ) : एक तरफ कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर जहां जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है वहीं मतदाता जागरूकता अभियान भी जोरों पर चल रहा है। गुरुवार को बांसडीह इंटर कालेज बांसडीह में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। एसडीएम बांसडीह सीमा पांडेय ने हरी झंडी दिखाई।
इस दौरान एसडीएम ने 18 साल पूरा करने वाले युवाओं को नए मतदाता बनने का आग्रह किया। और कहा कि नए मतदाता बनकर एक मिसाल कायम करें। बता दें कि कार्तिका पूर्णिमा स्नान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। गुरुवार की रात से गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो जायेगा शुक्रवार को पूरा दिन गंगा स्नान के दौरान लाखों की संख्या में लोग डुबकी लगाएंगे। वहीं 2022 विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता अभियान तेजी से चल रहा है। उसी के परिप्रेक्ष्य में बांसडीह इंटर कालेज में एसडीएम बांसडीह सीमा पांडेय ने एनसीसी कैडेट के जवानों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाया। इंटर कालेज से रैली निकल कर बड़ी बाजार होते हुए इंडियन बैंक, बांसडीह चौराह होते हुए पुनः इंटर कालेज में वापस आ गई। इस अवसर पर प्रिंसिपल डा. हरेराम पांडेय, राजप्रकाश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दयानंद पाठक, सचिंदर कुमार आदि रहे।