बलिया : देश नहीं दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल होने का दावा करने वाली भाजपा और लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए कितना गंभीर है विधानसभा क्षेत्र बेल्थरा रोड में देखने को मिला।
बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 15 से 21 तक चल रहे भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में विधायक धनंजय कन्नौजिया ने भी सहभाग किया। ग्राम सभा क्षेत्र गौवापार मालीपुर चट्टी, पुरा पतोई चट्टी, कसेसर चट्टी और बेल्थरा रोड बस स्टैंड पर सदस्यता कैम्प के द्वारा 837 लोगों को सदस्यता अभियान के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपना जुड़ाव रखने वाले स्नेही जनों को सदस्यता ग्रहण दिला कर विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक दल का हिस्सा बनाया।