बलिया : रेवती थाना क्षेत्र के पियरौटा गांव के बाहर झाड़ी में एक युवक का शव मिला। जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गयी।
काफी प्रयास के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रविवार को गांव के पास झाड़ी में कुत्तों की भीड़ जुटी हुई थी। रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने संदेह होने पर पास जाकर देखा तो करीब 20 वर्षीय अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ था। इसकी जानकारी गांव में फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया। एसओ रेवती रामायण सिंह का कहना है कि मृतक की पहचान कराने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।