-ददरी मेला
-अधिशासी अधिकारी के साथ अभद्रता पर नगरपालिका के सभासद गिरफ्तार
बलिया : ऐतिहासिक ददरी मेले का आयोजन नगर पालिका परिषद करती है। नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष , सभासद (जन प्रतिनिधि) और अधिशासी अधिकारी (राजकीय सेवा) हघ चलाते हैं। ददरी मेला क्षेत्र में नगरपालिका का अस्थायी कार्यालय भी बनता है। पर गुरुवार को जो हुआ वह परिषद की परंपरा को कलंकित किया।
नगरपालिका के कैंप कार्यालय में गुरुवार को नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा के साथ अभद्रता करने पर पुलिस ने वार्ड नंबर 16 के सभासद विकास पाण्डेय ‘लाला’ को गिरफ्तार कर लिया। मेला क्षेत्र स्थित कैंप कार्यालय पर ईओ दिनेश विश्वकर्मा सहयोगियों के साथ चर्चा कर रहे थे रहे थे। इसी बीच वार्ड नंबर 16 के सभासद विकास पांडेय पहुंचे। वह पहले अधिशासी अधिशासी अधिकारी विश्वकर्मा को एक साथ कई माला पहनाने की कोशिश की। जिसका उन्होंने विरोध किया। इसके बाद सभासद ने उन पर चूना फेंक दिया। सभासद का आरोप है कि स्वच्छ भारत अभियान में करोड़ों का घपला हुआ है। मौके पर मौजूद पुलिस ने सभासद को गिरफ्तार कर लिया। खबर है की अधिशासी अधिकारी श्री विश्वकर्मा ने इस मामले में कोतवाली में तहरीर दी है।