बलिया : पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर हत्याकांड के मुख्य आरोपी हरि सिंह ने बुधवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया। हरि सिंह पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। सनद रहे हत्याकांड के दूसरे आरोपी हरीश पासवान को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है वहीं, आरोपी सबल सिंह तथा अधिवक्ता अभय भारती की जमानत हो चुकी है, जबकि दो की गिरफ्तारी नही हो सकी है।
मामला 07 जुलाई 2021 का है। बैरिया निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर की हत्या बदमाशों ने एनएच 31 पर स्थित बैरिया थाना क्षेत्र के चिरैया मोड़ पर गोलियों से छलनी कर दिया गया था। हत्याकांड में मुख्य आरोपी हरि सिंह थे, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नही कर सकी थी। इससे आहत जलेश्वर सिंह के भाई नितेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की घोषणा की थी। फिर हरकत में आई पुलिस ने हरि सिंह के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। यही नहीं, 12 दिसम्बर को पुलिस ने हरि सिंह पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था। सनद रहे कि हरी सिंह जनपद में ठीक ठाक व्यवसायी तथा राजनीतिक माने जाते हैं। नगर पंचायत बैरिया उनका राजनीतिक क्षेत्र भी रहा है।