Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

बीम बार कंपनी के प्रचारक बनकर ठगी करने वाले पुलिस के हत्थे

-बांसडीह पुलिस को सफलता
-जेवर सफाई के नाम पर चकमा देकर लोगों को देते थे धोखा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

रविशंकर पांडेय
बांसडीह ( बलिया ) : जिले के बांसडीह कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। दिनदहाड़े चकमा देकर जेवर ले जाने में माहिर शातिर ठगों को पुलिस ने धर दबोचा। वे बिम-बार कंपनी का प्रचारक बन लोगों को बेवकूफ बना जेवर ले चंपत होते थे।

बता दें कि बिहार राज्य से इलाका में घूम रहे कुछ ऐसे अराजक तत्व हैं जो बीम बार का प्रचारक हैं। जेवर का सफाई करते हुए महिलाओं को चकमा देकर गहना लेकर फरार हो जा रहे हैं। ऐसे में बांसडीह पुलिस ने दो अभियुक्तों को धर दबोचा है। जिसमें एक पटना और एक बेगूसराय जिला का निवासी है। सीओ प्रीति त्रिपाठी ने इस तरह के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। ताकि धोखा न हो सके। क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि एसपी महोदय के निर्देश पर क्षेत्र में लगातार पुलिस भ्रमण कर रही है कि किसी के साथ धोखा न हो। यही वजह है कि बैंको में भी पुलिस निगरानी रख रही है। सीओ ने कहा कि गहना लेकर भाग जाने वाले बिहार राज्य पटना जिला के एक हीरा ठठेरा पुत्र देव ठठेरा वार्ड नंबर 13 राम चरण टोला थाना मोकामा निवासी के हैं , दूसरा उत्तम शाह पुत्र राम दयाल शाह मैदौली थाना भगवानपुर जिला बेगुसराय को बांसडीह थाना के नारायणपुर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल सात सामान बरामद हुआ है। जिनमें दो सोने की कान बाली, दो सोने की अंगूठी ,पांच पाउच पीले रंग का बीम डिसवास लिक्विड,एक डब्बा में कश्मीरी गेरू,एक पीली थैली में समुद्री पत्थर सफेद रंग का सात पीस ,पीतल का तार लगा हुआ दो अदद ब्रश,एक अपाची बाइक।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking