-बीएसए की बड़ी कार्रवाई
-प्राथमिक विद्यालय चौबे छपरा (बेलहरी) के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक निलंबित
बलिया : बीएसए शिवनारायण सिंह ने शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय चौबेछपरा के प्रधानाध्यापक समसुद्दीन अंसारी, सहायक अध्यापक अरूण कुमार मिश्र व सुबाष चंद्र को निलंबित किया है। इन अध्यापकों पर निजी आवास में सरकारी स्कूल के संचालन का आरोप था। कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने पर निलंबन की कार्रवाई की गई।
कर दिया है। बीएसए ने यह कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति पर की है।
बीएसए ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय चौबेछपरा गंगा कटान में वर्षो पहले विलीन हो गया था। इसके बाद उक्त विद्यालय को प्राथमिक विद्यालय गंगापुर से संबद्ध करने का आदेश जारी किया गया, ताकि बच्चों का पठन-पाठन बाधित न हो। बावजूद संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा सहायक अध्यापकों ने आदेश का पालन नहीं किया। यही नहीं, आदेश की अवहेलना करते हुए शिक्षकों ने उक्त विद्यालय का संचालन निजी आवास में जारी रखा। निजी आवास में विद्यालय के संचालन का वीडियो वायरल हुआ, जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई। बीएसए ने बताया मामला सामने आने के बाद सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन संबंधितों ने कोई जवाब नहीं दिया। ऐसे में आदेश की अवहेलना, स्वेच्छारिता का आचरण करने के साथ ही पदेन दायित्वों का निर्वहन विभागीय निर्देश/शासनादेश के अनुरूप न करने के आरोप में प्रधानाध्यापक समसुद्दीन अंसारी, सहायक अध्यापक अरूण कुमार मिश्र व सुबाष चंद्र को निलंबित किया गया है। वहीं, इस मामले में प्राथमिक विद्यालय गंगापुर के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार चतुर्वेदी को भी नोटिस जारी किया गया है। उन पर आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय चौबे छपरा के बच्चों को उनके विद्यालय से संबद्ध करने के बाद भी वह इस विद्यालय के बच्चों को अपने विद्यालय पर न तो ले गए ना ही विभाग को सूचना दिये।