-जिला प्रशासन ने शुरु कराया वरुणा ड्रेन एवं कटहर नाले की सफ़ाई का कार्य
-नारद राय की अगुवाई में सपाजनों ने दिया था ज्ञापन, 15 जून से घेराव की चेतावनी भी
बलिया : एक कहावत यह भी है कि “कौन कहता है आसमान में सुराग नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों”। बलिया जिले में यह रविवार को फिर चरितार्थ हुआ। अन्नदाता किसानों के लिए पूर्व मंत्री नारद राय का किया भगीरथ प्रयास सफलीभूत हुआ और रविवार को कटहर नाले और वरुणा ड्रेन की सफाई प्रारंभ हो गई।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री नारद राय ने विगत दिनों पूर्व जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उक्त कार्य की मांग की थी। उसी दिन संबंधित विभाग के कार्य प्रणाली की शिकायत कर उन्होंने15 जून से विभाग के घेराव का अल्टीमेटम भी दिया था।जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से चर्चा किया और परिणाम स्वरूप कार्य की शुरुआत विभाग ने रविवार को ही करा दिया। अब ड्रेनेज और कटहर नाले की सफाई होकर ही रहेगी। नारद राय के प्रयास से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर की संभावना है।