-कोरोना संक्रमण
-बिना ट्रेवल एजेंसी के नगरा, बेलहरी, रेवती में एक-एक पाजीटिव
बलिया : नया साल का पहला दिन शनिवार जिले के स्वास्थ्यगत हिसाब से ठीक नहीं रहा। लगभग छह माह बाद एक साथ तीन कोविड संक्रमित व्यक्ति मिले। उन्हें बसंतपुर एल टू में दाखिल करने की तैयारी चल रही है।
एक साथ तीन संक्रमित मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग की टीम संक्रमितों को सर्विलांस कर रही है। रविवार को संबंधित क्षेत्र में पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम तीनों संक्रमितों को बसन्तपुर स्थित एल टू हॉस्पिटल में भर्ती कराएगी। जिला महामारी अधिकारी डॉ जियाउल हुदा के अनुसार कोरोना का अंतिम सक्रिय मामला जून 2021 में मिला था, जिसके बाद से जिले में कोरोना पर पूरी तरह अंकुश लग गया था। इस बीच लोगों में बरती जा रही लापरवाही से वर्ष के पहले दिन शनिवार को रेवती, बेलहरी व नगरा ब्लाक में एक- एक संक्रमित मिले हैं। इनमें से किसी की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। यानी ये तीनों जिले से न तो बाहर गए थे और न बाहर से आये ही हैं।