Advertisement
7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया राजनीति

शिक्षा सुरक्षा और क्षेत्र का विकास है मेरी सर्वाच्च मंशा : संजीव वर्मा

-बोले बसपा उम्मीदवार
-बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक के भतीजे को सिकंंदरपुर से दिया है मौका
-कहा सिकंदरपुर में सब्जी मंडी, रोडवेज बस अड्डाा, महिला पालिटेक्निक और डिग्री कालेज की स्थापना

बलिया : निर्वाचन आयोग का चुनावी बिगुल बज चुका है। राजनीतिक दलों को योद्धाओं को भेजना अभी बाकी है। बहुजन समाज पार्टी ने कुछ विधानसभा क्षेत्रों में योद्धा (उम्मीदवार) उतार दिए हैं। बलिया जिले की सिकंंदरपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा ने संजीव वर्मा को मौका दिया है। संजीव कुमार वर्मा राजनीतिक परिवार के युवा सदस्य हैं। उनके चाचाजी केदारनाथ वर्मा विधायक रह चुके हैं। संजीव कुमार वर्मा की “बलिया समाचार” से वार्ता हुई। संजीव वर्मा ने जनता के बीच जाने के मुद्दों पर बेबाकी से बताया।

बसपा के उम्मीदवार ने कहा की क्षेत्र हमारा फुलों की नगरी है और क्षेत्र का विकास, शिक्षा और सुरक्षा हमारा मुख्य मुद्दा है। कहा कि भाजपा और सपा के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास के नाम पर अपनी जेब भरने का कार्य किया है। आने वाले समय में जनता उन्हें जबाब देगी। कहा कि सिकंंदरपुर क्षेत्र का सम्यक विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। मौका मिला तो सिकंंदरपुर में सब्जी मंडी और रोडवेज बस अड्डा का निर्माण कराउंगा। महिलाओं के पालीटेक्निक और डिग्री कालेज की स्थापना भी हमारी दिली मंशा है। जिसके लिए मनोयोग से प्रयास किया जाएगा। कहा विधायक क्षेत्र में ऐसे हैं जहां जनता सीधे पहुंच नहीं पाती, माध्यम को लेकर जाना पड़ता है। मुझे मौका मिला तो मैं स्वयं गांव-गांव जाकर जनता के दर्द को सुनूंगा। कहा भाजपा और सपा दोनों सांप्रदायिक दल हैं इसलिए बहन मायावती के प्रति लोगों का विश्वास है और उनके कार्यकाल की चर्चा चहुंओर है। बहन जी का आशीर्वाद मिला है और उनके संदेश को लेकर जनता के बीच हूं। तीन मार्च को पब्लिक का अथाह प्यार मुझे मिलेगा। दस मार्च को परिणाम आने पर सबको पता चलेगा। विधायक रहते हुए सिकंंदरपुर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगा।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking